Sandeep Chaudhary: योगी..मौर्य.. उत्तर प्रदेश में कुछ बड़ा होने वाला है? Yogi | Keshav Prasad Maurya
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Jul 2024 08:05 PM (IST)
UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर पहले से सियासी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. अब उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है, जिसके बाद सियासी अटकलें तेज हैं.केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, संगठन सरकार से बड़ा होता है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है. संगठन सरकार से बड़ा है..बड़ा था और बड़ा ही रहेगा. हमें कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए.यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे. यूपी में बीजेपी की हार के बाद अब मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब बीजेपी के संगठन स्तर तक बदलाव की अटकलें तेज हैं और दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सियासी पारा हाई है.