Sandeep Chaudhary: 'जो आया है, उसे जाना ही है..' बाबा के बयान पर संदीप चौधरी का सटीक विश्लेषण |ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jul 2024 08:48 PM (IST)
सूरजपाल ऊर्फ भोले बाबा ने कासगंज जनपद के बहादुर नगर में स्थिति ये आश्रम आज से लगभग 26 साल पूर्व बनाया था. यहीं से उन्होंने अपने मायाबी साम्राज्य की नींव रखी थी. ये आश्रम कभी प्रत्येक मंगलवार को लाखों की भक्तों की भीड़ से गुलजार हुआ करता था, सत्संग हुआ करते थे लेकिन हाथरस हादसे के बाद यहां अजीब सा सन्नाटा है, भक्त डरे सहमे है.भक्तों का कहना है कि भोले बाबा मे उनकी आस्था कम नहीं हुई है वो दौर फिर आएगा जब आश्रम गुलजार होंगे, सत्संग होंगे और बाबा अपना प्रताप दिखाएंगे. यहां कभी लाखों की संख्या मे भोले बाबा क़े भक्त आते थे लेकिन हाथरस कांड क़े बाद भक्तों की संख्या में कमी आई है. भक्तो का कहना है कि भोले बाबा मे हाथरस कांड क़े बाद भी आस्था कम नही हुई.