Sandeep Chaudhary: यूपी उपचुनाव में किसका पलड़ा रहेगा भारी? समझिए वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजन त्रिपाठी से
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Aug 2024 08:20 PM (IST)
Sandeep Chaudhary: यूपी उपचुनाव में किसका पलड़ा रहेगा भारी? समझिए वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजन त्रिपाठी से.... उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य पार्टियां पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर गई हैं. बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कटेहरी सीट को जिताने की जिम्मेदारी दी है. तो वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को इस सीट से सोमवार (12 अगस्त) को प्रभारी बनाया है. यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह को अंबेडकर नगर स्थित कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की बड़ी जिम्मेदारी दी है.