Sandeep Chaudhary : देश के नौजवान कब तक देंगे पेपर लीक का इम्तिहान? । Bihar Paper Leak । Nitish
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Mar 2024 09:13 PM (IST)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस आरोप पर कि बीजेपी बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak में शामिल है. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि क्या उनका (तेजस्वी यादव) दिमाग खराब हो गया है? यह आरजेडी नहीं है. दिमाग ठीक कर लें.