Sandeep Chaudhary: SP Vs CM Yogi..वोट कटने का सच क्या? विश्लेषकों का सटीक विश्लेषण | UP | Vote Chori
एबीपी न्यूज़ | 16 Dec 2025 09:02 PM (IST)
Sandeep Chaudhary: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची से करीब 4 करोड़ वोटर्स के नाम कटने की खबर सामने आने के बाद राज्य की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है. इस मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर किसी भी योग्य मतदाता का नाम गलत तरीके से कटा है, तो यह ठीक नहीं है और इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं विपक्ष इस सफाई से संतुष्ट नहीं है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है. अखिलेश का कहना है कि जानबूझकर बड़ी संख्या में गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, ताकि चुनावी नतीजों को प्रभावित किया जा सके