Sandeep Chaudhary का सीधा सवाल- स्वाति मालीवाल के मुद्दे से बैकफुट पर चली गई AAP?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 May 2024 09:39 PM (IST)
Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा हैं. मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा, ''जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है. तब से भाजपा बौखलाई हुई है और इसी के कारण बीजेपी ने साजिश रची. स्वाति मालीवाल को 13 मई को सुबह भेजा गया. स्वाति मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा हैं.'' आतिशी ने कहा, ''उनका इरादा था कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया जाए. मुख्यमंत्री उस समय उपलब्ध नहीं थे.