Sandeep Chaudhary: 'किसी को हिलने की भी इजाजत नहीं..परिंदा भी पर नहीं मार सकता था' | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Jan 2024 11:37 PM (IST)
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या स्थित राम मंदिर में भारी भीड़ के चलते मंदिर में एंट्री रोक दी गई है. श्रद्धालुओं को राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर रोका गया. भीतर गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते फैसला लिया गया. दीगर है कि सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मंदिर का उद्घाटन हुआ. उसके बाद से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंगलवार सुबह से ही लोग लाइन में लगे हुए हैं. मंगलवार को सुबह 10-11 बजे के करीब भीड़ ज्यादा बढ़ने की वजह से राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर भक्तों की एंट्री रोक दी गई.