Sandeep Chaudhary: विकास दिन दूनी रात चौगुनी…आय कब होगी दोगुनी? | Budget Allocation Kisan | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 16 Jan 2024 10:43 PM (IST)
चाहे आपकी घर-गृहस्थी की बात हो या भारत सरकार (Bharat Sarkar) की। पैसे की तंगी हर जगह होती है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय भी हर साल बजट से अधिक से अधिक आवंटन की मांग रखते हैं। उसमें कुछ को मनोवांछित राशि मिलती है तो किसी को आश्वासन। लेकिन केंद्र सरकार का कृषि मंत्रालय अहलदा है। यह मंत्रालय आवंटित पैसे को ही खर्च नहीं कर पाता है। तभी तो पिछले पांच साल में यह एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसा लौटा दिया या सरेंडर कर दिया है।