Sandeep Chaudhary: बीजेपी में नंबर 2 की लड़ाई..यूपी की राजनीति अब दिल्ली तक आई | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Jul 2024 09:39 PM (IST)
UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, संगठन सरकार से बड़ा होता है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है. संगठन सरकार से बड़ा है..बड़ा था और बड़ा ही रहेगा. हमें कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए.यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि मंगलवार शाम साढ़े सात बजे मुलाकात होगी. . डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का संगठन बनाम सरकार वाला बयान चर्चा में है और इसको लेकर तरह तरह की अटकलें लग रही हैं । 14 जुलाई को मीटिंग में केशव प्रसाद मौर्य ने ये बयान दिया । और अगले दिन यानी 15 जुलाई को कुछ इस अंदाज में अपनी बात रखी । संगठन Vs सरकार... यूपी में कुछ बढ़ा होने वाला है?