Sambhal Violence: SP सांसद की बढ़ी मुश्किलें, यूपी पुलिस ने Ziaur Rahman को थमाया नोटिस | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Mar 2025 09:52 AM (IST)
Hindi News: संभल हिंसा में सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस...यूपी पुलिस ने सांसद बर्क को नोटिस थमाया...दिल्ली आवास पर आकर सांसद बर्क को नोटिस दिया..दो दिन से संभल वाले घर जा रही थी पुलिस की टीम...संभल वाले घर पर मौजूद नहीं थे सांसद बर्क..पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया...पुलिस ने सांसद बर्क को 8 अप्रैल को तलब किया...