Sambhal Violence: SP सांसद Zia Ur Rehman Barq से करीब 100 सवाल पूछ सकती है SIT
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Apr 2025 01:16 PM (IST)
संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया रहमान बर्क से एसआईटी आज पूछताछ करेगी। कोर्ट ने बर्क को गिरफ्तारी से राहत देते हुए जांच में सहयोग का आदेश दिया था। एसआईटी ने सांसद को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। संभल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बर्क के वकील उनके साथ रहेंगे। एसआईटी ने कई सवालों की सूची तैयार की है, जिसमें 24 नवंबर की घटना और अन्य आरोपियों से संपर्क के बारे में पूछा जाएगा।
आपको बता दे की - एसआईटी ने सांसद बर्क को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है और सुरक्षा को लेकर संभल में स्थिति काफी सतर्क कर दिया है । उनके वकील उनके साथ रहेंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधिकारों का उल्लंघन न हो। एसआईटी ने एक सूची तैयार भी की है, जिसमें 24 नवंबर की घटना और अन्य आरोपियों से उनके संपर्क के बारे में सवाल किए जाएंगे।