Sambhal Violence: 'ईद की सेवइयां खिलाने पर दिया ज्ञान', CO Anuj Chaudhary ने फिर दिया विवादित बयान |
एबीपी न्यूज़ टीवी Updated at: 27 Mar 2025 09:52 AM (IST)
अब खबर यूपी से... संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी ने एक और बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने कहा, "सेवइयां खिलाना चाहते हो तो गुजिया भी खाना पड़ेगी।" सीओ ने यह बयान एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान दिया, जहां पर लोग एक-दूसरे को मिठाईयां और सेवइयां बांट रहे थे। उनका इशारा था कि किसी भी अच्छे काम के लिए कुछ न कुछ त्याग या योगदान भी जरूरी होता है। उनके इस बयान ने चर्चा का एक नया विषय जन्म दिया है। हालांकि, कुछ लोग इसे उनका मजाकिया अंदाज मान रहे हैं, वहीं कई इसे एक गहरी सामाजिक संदेश के तौर पर देख रहे हैं।



