Sambhal Temple: संभल मंदिर के आस-पास प्रशासन से रुकवाया खुदाई का काम | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Dec 2024 01:34 PM (IST)
संभल में कुएं की खुदाई के दौरान लगातार मूर्तियां मिलने के बाद प्रशासन ने खुदाई का काम रुकवा दिया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचने के बाद खुदाई को रोकते हुए कुएं को लोहे के गेट से ढक दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि आगे की खुदाई सुरक्षित तरीके से की जाए, इसलिए इस कदम को उठाया गया है। अब तक तीन मूर्तियां मिली हैं, जिनमें एक गणेश जी, एक कार्तिकेय जी और एक पार्वती जी की मूर्ति शामिल है। इस मामले में एडिशनल एसपी श्रीश चंद ने बताया कि इन मूर्तियों की खोज से इलाके में धार्मिक हलचल मच गई है। प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को समझते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं और जांच शुरू कर दी है।