Sambhal Temple: संभल मुद्दे पर आचर्य प्रमोद कृष्णम का Akhilesh Yadav और सपा पर हमला | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Dec 2024 06:31 PM (IST)
ABP News TV | संभल की जामा मस्जिद के नज़दीक एक मोहल्ले में जब प्रशासन की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई तो वहां एक ऐसा मंदिर मिला जिसे लोग भुला चुके थे...जिसमें पूजा-अर्चना बंद हुए कई दशक बीत चुके थे...जहां 1978 के ख़ौफ़नाक दंगों के बाद लोगों ने जाना छोड़ दिया था... मंदिर मिलने के बाद जब वहां के कुएं की खुदाई की गई तो आज माता पार्वती और भगवान गणेश की भी मूर्तियां मिलीं...मंदिर कितना पुराना है, ये पता लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को लिखा गया है...लेकिन ये मंदिर मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं...कई आरोप लगाए जा रहे हैं...