Sambhal News: संभल में खुदाई हुई तो पहले मिला मंदिर, फिर कुंआ और अब बावड़ी...अभी और कितने राज बाकी?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Dec 2024 10:01 AM (IST)
आज का अपडेट यह है कि बावड़ी की खुदाई चौथे दिन भी जारी रहेगी। अधिकारियों के अनुसार, इस प्रक्रिया का उद्देश्य जमीन में दफन राज और सबूतों को सामने लाना है। आज खुदाई को बावड़ी की गहराई तक बढ़ाया जाएगा, ताकि पूरी बावड़ी को उजागर किया जा सके और उसके भीतर छिपे हर दावे और रहस्य से पर्दा उठ सके। खुदाई से जुड़ी टीम का मानना है कि इस ऐतिहासिक स्थल से नई जानकारी मिल सकती है, जो अतीत के कई अनसुलझे सवालों का जवाब दे सके। इससे न सिर्फ इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं, बल्कि संभावित पुरातात्विक खोजों के कारण इलाके की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान भी नई रोशनी में आ सकती है।