Sambhal News: बावड़ी की खुदाई में कल मिले थे तीन, आज मिला एक और गलियारा | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Dec 2024 12:46 PM (IST)
संबल में आज शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी। 19 नवंबर को संभल की अदालत ने शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर सर्वे का आदेश दिया था, और अब रिपोर्ट में इस मस्जिद के ऐतिहासिक महत्व और इसके मूल स्वरूप को लेकर अहम जानकारी दी जाएगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा किए गए सर्वे में मस्जिद की संरचना, वास्तुकला और उसके साथ जुड़े धार्मिक दावों का परीक्षण किया गया है। रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट होगा कि मस्जिद और मंदिर के बीच कोई ऐतिहासिक संबंध है या नहीं। इस रिपोर्ट को लेकर क्षेत्रीय और राजनीतिक स्तर पर गहमागहमी बनी हुई है, और इसे लेकर कई विवादों की संभावना जताई जा रही है।