Sambhal News: संभल के चंदौसी में प्राचीन बावड़ी में कई कमरों का ढांचा मिला, कितने राज बाकी?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Dec 2024 10:09 AM (IST)
अब बात यूपी के संभल की...जहां आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं...और आज की बड़ी खबर ये है कि संभल के चंदौसी में मिली प्राचीन बावड़ी की खुदाई आज भी जारी रहेगी...आपको बता दें कि चंदौसी में पुरातत्व विभाग को एक जमीन की खुदाई में विशाल काय बावड़ी मिली है...खुदाई में प्राचीन इमारत के कमरे का ढांचा और तहखाना भी मिला...अब तक 5 फीट से ज्यादा खुदाई हो चुकी है...और खुदाई में बावड़ी के अंदर अब तक 4 द्वार मिले हैं...मूर्तियां रखने वाले दर्जन भर से ज्यादा आले मिले हैं...और बावड़ी के द्वार पर प्रा चीन नक्काशी के निशान भी मिले हैं....