Sambhal News : 'शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, राजनीति से प्रेरित नहीं' | Anuj Chaudhary | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Mar 2025 06:18 PM (IST)
प्रशासन अधिकारी अनुज चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य किसी की भावना को आहत नहीं करना है और शांति बनाए रखना है। वे निष्पक्ष रूप से काम करते हैं और राजनीति से प्रेरित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का पूरा अधिकार है, लेकिन सभी को एक साथ त्योहार मनाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि एक पक्ष सिवाय खाने की इच्छा रखता है, तो दूसरा पक्ष भी साथ खाए, ताकि भाईचारा बना रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना है और प्रशासन के सभी अधिकारी इस दिशा में काम कर रहे हैं।