Sambhal CO On Holi: होली में मुसलमानों की नो एंट्री पर मचा घमसान ,तो सुनिए नकवी ने क्या कहा | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Mar 2025 01:03 PM (IST)
रमजान मुस्लिमों का पाक महीना है और इस बार रमजान का दूसरा जुमा 14 फरवरी को है और इसी दिन होली भी है. होली और जुमा एक तारीख को पड़ने को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह उपद्रवियों को चेतावनी दे रहे हैं... संवेदनशील संभल में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी, उस बैठक में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समाज से कहा कि जुमा साल में 52 बार और होली एक बार आती है इसलिए अगर मुस्लिम समाज को रंग पसंद न हो तो घर के अंदर ही रहे।