Sambhal Clash: संभल हिंसा का मामला पहुंचा Supreme Court | Breaking News | UP Police
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Nov 2024 10:12 AM (IST)
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यह मामला तब सामने आया जब प्रशासन ने संभल की जामा मस्जिद का सर्वे किया और उसकी स्थिति को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि धार्मिक स्थलों के खिलाफ बिना किसी ठोस कारण के कार्रवाई न हो। संगठन ने मस्जिद के सर्वे को सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला कदम बताया और कहा कि ऐसे मुद्दों पर न्यायिक हस्तक्षेप जरूरी है। मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिशों पर रोक लगाने की अपील की गई है।