Sambhal Clash News : संभल में बवाल, भारी सुरक्षा के बीच सर्वे पूरा करके निकली टीम! | UP Police
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Nov 2024 11:28 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताये जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे। पहले 19 नवंबर को रात में मस्जिद का सर्वे किया गया, और अब 24 नवंबर (रविवार) को एक बार फिर सर्वे टीम मस्जिद में पहुंच गई है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी है, और दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे होगा। इस सर्वे को लेकर इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।