Sambhal Clash News: संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत, 20-25 पुलिसकर्मी भी हुए घायल | Parliament Session
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Nov 2024 10:22 AM (IST)
संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत, 20-25 पुलिसकर्मी भी हुए घायल यूपी के संभल में हुई हिंसा मामले पर चौकसी बरत रही पुलिस..24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद..जांच में कई लोगों के पास मिले अवैध हथियार..आरोपियों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई..संभल में हुई हिंसा को लेकर प्रशा सन का फैसला..लोगों से अपने घरों की छत पर पत्थर, सोडा बोतलें इकट्ठा करने पर रोक..ज्वलनशील या विस्फोटक सामग्री खरीदने या इकट्ठा करने पर भी फिलहाल पाबंदी..संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में अब तक 4 लोगों की मौत..पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया..19 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल