Sambhal Case: पथराव, फायरिंग और आगजनी... संभल में भड़की बड़ी हिंसा के पीछे कौन? | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Nov 2024 01:14 PM (IST)
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है. मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने इस मामले में 21 आरोपियों को हिरासत किया है. जिनमें से एक आरोपी के पास से बेहद अजीब और खतरनाक हथियार मिला है. इसके दोनों तरफ तेजधार है. इस हथियार ने पुलिस के भी माथे पर पसीना ला दिया है. मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय सिंह ने कहा कि इस हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दो लोगों की 315 बोर की गोली लगने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों के घरों से भी हथियार बरामद हुए हैं. इनमें से एक आरोपी के पास ऐसा हथियार मिला है जो अब तक कभी नहीं देखा गया.