Sambhal Case: संभल में हिंसा के बाद अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर शुरू हुई सियासी लड़ाई | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Dec 2024 10:49 AM (IST)
संभल में बिजली विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की. बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद उन्हीं इलाकों में यह कार्रवाई हुई है. संभल के एसडीओ ने इस संबंध में जानकारी दी है. उनका कहना है कि यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के लिए हुई है. वहीं इस कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी सांसद जिया उल रहमान ने बड़ा आरोप लगाया है. सपा सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सम्भल से एक तल्ख हकीकत सामने आ रही है. पांच मुसलमानों की जान लेने के बाद भी मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है, मुतास्सिरीन को इंसाफ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है और उन पर बेबुनियाद इल्जामात लगाए जा रहे हैं.'