Sambhajinagar Fire News : महाराष्ट्र के संभाजीनगर में लगी भीषण आग, कई लोगों की गई जान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Nov 2024 10:52 AM (IST)
Chhatrapati Sambhajinagar Fire: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के फुलंबरी इलाके में एक शॉर्ट सर्किट के कारण एक प्लास्टिक की दुकान में भीषण आग लग गई। यह घटना देर रात करीब एक बजे की है। आग ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया, और जब दुकान के मालिक और कर्मचारी उसे खोलने पहुंचे, तो वे आग की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान नितिन नागरे, गजानन वाघ, और सलीम शेख के रूप में हुई है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। आग पर काबू पा लिया गया है, और मामले की जांच जारी है।