रायसेन में बच्ची से रेप के आरोपी सलमान शॉर्ट का एनकाउंटर, भागने की कोशिश में लगी गोली
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Nov 2025 09:51 AM (IST)
गांधीनगर क्षेत्र में मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले आरोपी सलमान का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया. पुलिस के मुताबिक सलमान को गांधीनगर से गिरफ्तार कर रायसेन ले जाया जा रहा था. टीम जैसे ही भोजपुर के पास कीरत नगर गांव के इलाके में पहुंची, अचानक पुलिस वाहन का टायर पंचर हो गया. उसी दौरान मौका पाते ही आरोपी सलमान ने भागने की कोशिश शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक रास्ते में पंचर होने के कारण टीम को कुछ देर के लिए रुकना पड़ा. जैसे ही पुलिसकर्मी वाहन की जांच में लगे, तभी सलमान ने वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर की बंदूक छीन ली. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. अचानक हुई इस हरकत से टीम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.