Salman Khan मिल रही धमकियों के बीच दोस्त की शादी में पहुंचे, आसपास दिखी तगड़ी सिक्योरिटी | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 May 2025 12:01 PM (IST)
bollywood news: सलमान खान अपने दोस्त अयाज खान और जेबा की मुंबई में हुई शादी में शामिल हुए। उनकी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी। सलमान ग्रे ब्लेज़र सूट और ब्लू शर्ट में नज़र आए। पिछले साल से वे अपनी सुरक्षा और लगातार मिल रही धमकियों की वजह से चर्चा में हैं। #salmankhan #bollywood #celebritywedding #security #mumbai #abpnews