Saif Ali Khan Attacked: हमले के बाद सैफ की पीठ में फंस गया था चाकू, डॉक्टर भी हो गए थे हैरान | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jan 2025 09:05 AM (IST)
सैफ अली खान पर हमला करने वाला अभी तक नहीं हुआ गिरफ्तार, 40-50 लोगों से पूछताछ लेकिन पुलिस खाली हाथ, तलाश में पुलिस की 35 टीमें जुटीं . सैफ अली खान पर गुरुवार को चाकू से अटैक हुआ था. इस अटैक के बाद वो खून से लथपथ ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. अब उस ऑटो ड्राइवर ने उस रात क्या-क्या हुआ इसे लेकर पूरी कहानी बताई है. ऑटो ड्राइवर ने कहा, 'हम तो आ रहे थे, तो आवाज आई. एक आंटी थीं दूर से आ रही थी तो उन्होंने रिक्शा-रिक्शा करके आवाज लगाई. तो मैं भी घबरा गया था. फिर गेट से भी आवाज आई. तो मैंने यूटर्न लिया और गेट की तरफ गया और वहां गाड़ी लगाई.'