Saif Ali Khan Attack: CCTV वाले लड़के से नहीं मिल रही आरोपी की शक्ल, सैफ केस में उठ रहे सवाल | ABP NEWS
सैफ अली खान पर हमले मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है लेकिन इस बात पर बहस छिड़ी हुई है कि जो आरोपी पकड़ा गया वो असली है या फिर कोई और?....आरोपी के वकील ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि आरोपी और सीसीटीवी में कैद हुआ चेहरा आपस में मेल नहीं खाता। और हैरान करने वाली बात ये है कि सीसीटीवी वाले शख्स और पकड़े गए आरोपी के चेहरे का मिलान अभी बाकी है यानि सवाल अभी बाकी हैं।बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमले का मामला दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है. साथ ही इस मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां सैफ घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, वहीं हमले के आरोपी की पहचान, गिरफ्तारी और जांच प्रक्रिया को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने हमले और गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाया हैं.|