Saharanpur Viral Video : सहारनपुर में शादी समारोह के दौरान लापरवाही से बड़ा हादसा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Nov 2024 11:36 AM (IST)
सहारनपुर के छुटमलपुर क्षेत्र के गांव गन्देवरा में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक गाड़ी के ऊपर खड़ा होकर आतिशबाजी कर रहा था, तभी अचानक आतिशबाजी गाड़ी पर गिर गई। इसके परिणामस्वरूप गाड़ी के अंदर आग लग गई, और पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई और लोग बाल-बाल बच गए। पूरा हादसा एक व्यक्ति द्वारा वीडियो में रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गाड़ी के ऊपर खड़ा युवक आतिशबाजी करता नजर आ रहा है और आग लगते ही खलबली मच जाती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।