Raj Kundra Arrested : इस मामले में सामने आकर Sagarika Shona Suman ने लगाए बड़े आरोप
ABP News Bureau | 20 Jul 2021 06:30 PM (IST)
मॉडल सागरिका शोना सुमन ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कैसे राज कुंद्रा की मौजूदगी में वीडियो कॉल के जरिए उन्हें पिछले साल न्यूड ऑडिशन के लिए कहा था. लड़की ने ऑडिशन से मना कर दिया था. उमेश कामत नामक शख्स ने जानकारी दी थी कि ऑडिशन राज कुंद्रा की वेब सीरीज के लिए होगा