Punjab में दो दिन में बेअदबी की दो घटनाएं, Amritsar और kapurthala में दो लोगों की पीटकर हत्या
ABP Live | 20 Dec 2021 09:15 AM (IST)
पंजाब में कपूरथला के निजामपुर में भी गुरुद्वारा में बेअदबी की कोशिश का आरोप है। लोगों की पिटाई से आरोपी की मौत हुई। पुलिस कपूरथला की घटना की चोरी और बेअदबी दोनों एंगल से जांच कर रही है। जालंधर रेंज के आईजी ने कहा, गुरुद्वारा साहिब में पुलिस ने जांच की है। श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।