Sachin Pilot In Ideas of India: 'आज हम विपक्ष..कल सरकार में होंगे', सचिन पायलट का विस्फोटक इंटरव्यू | ABP NEWS
सचिन पायलट शनिवार को आइडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में उन्होंने इंडिया गठबंधन, कांग्रेस और बीजेपी से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए.एबीपी नेटवर्क की मेजबानी में आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का चौथा संस्करण चल रहा है. आज (22 फरवरी) दूसरा दिन है.सचिन पायलट से जब पूछा गया कि कांग्रेस को अदालत में, चुनाव आयोग में, हर संस्था में दिक्कत क्यों है? इस पर सचिन पायलट ने कहा कि आप क्या यह चाहते हैं कि हम कंबल ओढ़कर सो जाएं. मतलब हम उन्हें अपनी मनमानी करने दें? आप नोटबंदी करो, आप सरकारें तोड़ों, आप सांसदों को निलंबित कर दो, आप निर्वाचन की प्रक्रिया बदल दो और हम सवाल भी नहीं पूछें? ये सही नहीं है. कांग्रेस नेता और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने कहा कि 'इंदिरा इज इंडिया' की तरह 'मोदी इज इंडिया' का नैरेटिव गढ़ा जा रहा है. उनसे जब आइडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम में पूछा गया कि कांग्रेस के पास इसकी क्या काट है? उन्होंने कहा, ''हमें किसी काट की जरूरत नहीं है.''सचिन पायलट से जब यह पूछा गया कि भाजपा की हिंदुत्व की राजनीति के कारण अब विपक्षी दल भी मुस्लिमों को कम टिकट क्यों देने लगें? इस पर सचिन पायलट ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देती है.
























