Sachin Pilot Exclusive: Congress की सीटों को लेकर Sachin Pilot का चौंकाने वाला दावा ! | Rajasthan
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Apr 2024 07:40 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां... आज पहुंचा है राजस्थान के टोंक... 2008 के परिसीमन के दौरान अस्तित्व में आई इस लोकसभा सीट का नाम टोंक-सवाई माधोपुर है... जो इस का चुनाव में खूब चर्चा में बना हुआ है... इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं...लोकसभा चुनाव के पहले फेज के 102 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है...