साबरमती जेल में भी हुई छापेमारी,अब तक 17 जेलों में हुई छापेमारी | Gujarat Jail Raid | Hindi News
ABP News Bureau | 25 Mar 2023 07:33 AM (IST)
गुजरात की जेलों में जो छापेमारी हुई है उसमें साबरमती जेल भी शामिल हैं...साबरमती जेल वही जेल है जिसमें यूपी का बाहुबली नेता माफिया अतीक अहमद बंद है...ऐसे में ये छापेमारी काफी अहम मानी जा रही है..