Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन में किया मिसाइल हमला तो आसमान में होने लगी आतिशबाजी
ABP News Bureau | 11 Jan 2023 07:43 AM (IST)
देखिए एक ऐसे मिसाइल अटैक की तस्वीरें...जो यूक्रेन में रूस की फौज ने किया है और उसके बाद जो मंजर सामने आया...वो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि आमतौर पर मिसाइल अटैक के बाद तबाही और बर्बादी का मंजर नजर आता है...लेकिन इस मिसाइल अटैक के बाद आतिशबाजी नजर आई. दरअसल, कुछ घंटे पहले रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव को टारगेट करते हुए मिसाइलें दागी. इनमें से 2 मिसाइल खारकीव के एक पटाखा गोदाम पर जा गिरी...पटाखा गोदाम को जैसे ही मिसाइल ने हिट किया...वहां रखे पटाखे फूटने लगे.