RSS Worker Assault: बैतूल में RSS प्रचारक पर हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 08:02 AM (IST)
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहाँ RSS प्रचारक शिवपाल यादव के साथ मारपीट की गई। यह विवाद बाइक की टक्कर के बाद शुरू हुआ और जल्द ही पत्थरबाजी तथा तोड़फोड़ में बदल गया, जिससे इलाके में तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए। भीड़ ने सड़कों पर हंगामा किया। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने मुलताई थाने का घेराव किया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुलताई के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। यह घटना एक छोटी सी बाइक टक्कर से शुरू होकर बड़े विवाद में बदल गई।