Independence Day पर PM Modi ने की संघ की तारीफ, गरमाई सियासत | RSS | BJP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Aug 2025 06:14 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश को आरएसएस की 100 साल की यात्रा पर गर्व है. प्रधानमंत्री ने संघ को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया और सेवा, समर्पण, संगठन तथा अद्वितीय अनुशासन से राष्ट्र निर्माण में उसकी बड़ी भूमिका की सराहना की. इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. विपक्ष ने प्रधानमंत्री के इस कदम को धर्मनिरपेक्ष देश की भावना का उल्लंघन बताया है. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि आजादी में आरएसएस के योगदान पर चर्चा क्यों नहीं की गई. विपक्ष ने यह भी कहा कि सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था. आरएसएस की स्थापना 1925 में नागपुर में हुई थी और इसकी उपस्थिति देश के 95 फ़ीसद इलाकों में है. हर दिन 83,000 से ज्यादा शाखाएं लगती हैं. आरएसएस को बीजेपी का वैचारिक संगठन माना जाता है. इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है कि लाल किले से आरएसएस का सम्मान देश का अपमान क्यों है.