RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने हिंदूओं को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- 'हिंदू मतलब दुनिया का..' | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Sep 2024 09:36 AM (IST)
ABP News के अनुसार, राजस्थान के अलवर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की खासियत उसकी उदारता है और यह समाज सबकी भलाई चाहता है। भागवत ने हिंदू समाज को दुनिया का सबसे उदार व्यक्ति करार दिया और यह भी कहा कि हिंदू समाज देश का कर्ता धर्ता है। उनके अनुसार, हिंदू सभी को खुले दिल से गले लगाता है और यह उसकी मुख्य विशे षता है। भागवत के इस बयान ने समाज में एकता और शांति के महत्व पर जोर दिया और हिंदू समाज की व्यापक और समा वेशी प्रकृति को उजागर किया।