RSS Chief Interview: 'हिंदू समाज को मजबूत बनने का आह्वान, सुरक्षा पर आत्मनिर्भरता की जरूरत'
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 May 2025 11:11 AM (IST)
abp news: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के मुखपत्र को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सुरक्षा के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट और मजबूत होने का आह्वान किया। भागवत ने कहा, 'अगर भारत का हिंदू समाज मजबूत होता है तो अपने आप ही दुनिया भर में हिन्दुओं को ताकत मि लेगी।' उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के हिंदुओं का समर्थन अभूतपूर्व था। #rss #mohanbhagwat #hindusociety #nationalsecurity #selfreliance #bangladesh #hindus #globalhinducommunity