RSS Centenary: 100 साल पूरे, Nagpur में भव्य समारोह, PM Modi ने जारी किया Stamp
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 08:54 AM (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं। विजयादशमी के अवसर पर RSS शताब्दी समारोह मना रहा है। इस ऐतिहासिक समारोह का मुख्य आयोजन नागपुर के रेशिमबाग मैदान पर किया गया है, जहाँ 21,000 स्वयंसेवक इस कार्यक्रम के गवाह बनेंगे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन 17 लोगों की मौजूदगी में RSS की स्थापना की थी। 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान RSS कार्यकर्ताओं के योगदान की तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने भी प्रशंसा की थी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक स्मारक डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी किया। सरसंघचालक मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे, जिसमें संघ के भविष्य के नियोजन, पिछले 100 सालों की चुनौतियों, भारत की विदेश और आर्थिक नीति, और 2047 के भारत के लक्ष्य में संघ की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।