RSS Centenary: मोहन भागवत का बड़ा संदेश, 'सड़कों पर उतरना ठीक नहीं'-Mohan Bhagwat
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 12:06 AM (IST)
आज विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100 साल पूरे किए। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने सालाना दशहरा संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने समाज में छोटी-छोटी बातों पर सड़कों पर उतरने, अपनी ताकत दिखाने और एक-दूसरे को उकसाने की प्रवृत्ति को गलत बताया। संघ प्रमुख ने कहा कि 'छोटी छोटी बातों को लेकर रास्तों पर निकल आना, अपनी ताकत दिखाना, एक दूसरे को उकसाना ठीक नहीं है।' उन्होंने देश में चल रहे 'आई लव मोहम्मद' और 'आई लव महादेव' जैसे अभियानों से पैदा हो रहे टकराव पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पड़ोसी देशों में कथित क्रांतियों का हवाला देते हुए युवाओं को हिंसा और अराजकता से दूर रहने की सलाह दी। संघ प्रमुख ने सामाजिक समरसता पर जोर दिया और प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की अपील की।