RSS Centenary Celebrations: 100 साल पूरे, Nagpur में भव्य समारोह, PM Modi ने जारी किए Stamp-Coin
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 09:50 AM (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं। विजयादशमी के अवसर पर RSS शताब्दी समारोह मना रहा है। इस ऐतिहासिक समारोह का मुख्य आयोजन नागपुर के रेशिमबाग मैदान पर किया गया है, जहाँ 21,000 स्वयंसेवक इस कार्यक्रम के गवाह बन रहे हैं। समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन RSS की स्थापना की थी। 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान RSS कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण कार्य किया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक विशेष स्मारक डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी किया। नागपुर में सरसंघचालक मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन में RSS के 100 साल के सफर, चुनौतियों, भविष्य की योजनाओं, भारत की विदेश नीति, आर्थिक नीति और 2047 के लक्ष्य में स्वयंसेवकों की भूमिका पर चर्चा होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। विदेश से भी कई प्रतिनिधि इस समारोह में शामिल हुए हैं।