RSS Books In MP News: अब MP में छात्र पढ़ेंगे RSS नेताओं की लिखी किताब | Breaking News | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Aug 2024 09:37 AM (IST)
मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब छात्रों को संघ के नेताओं की लिखी गई किताबों को पढ़ाया जाएगा. इन किताबों में डॉक्टर अतुल कोठारी, दीनानाथ बत्रा, देवेन्द्र राव देशमुख सहित कई संघ नेताओं द्वारा लिखी किताबें शामिल हैं. इसके अलावा संघ के सह सरकार्यवाहक रहे सुरेश सोनी की भी तीन किताबें शामिल हैं. लिस्ट में कुल 88 किताबें शामिल हैं....मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय ज्ञान परंपरा की किताबें खरीदने का आदेश दिया है. प्रदेश के कॉलेजों में खोले गए भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के तहत किताबें पढ़ाई जाएंगे. बर्बाद अब MP में छात्र पढ़ेंगे RSS नेताओं की लिखी किताब देखिए पूरी खबर सिर्फ एबीपी न्यूज़ पर