Rohtak Basketball Pole Fell: Hardik के परिवार से मिलने CM Bhagwant Mann आज जाएंगे रोहतक
रोहतक में राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की दर्दनाक मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। अभ्यास के दौरान जर्जर हो चुके बास्केटबॉल हूप का लोहे का पोल अचानक टूटकर हार्दिक की छाती पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना ने सरकारी खेल ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हार्दिक के परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रोहतक पहुंच रहे हैं। इससे पहले हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम भी परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट कर चुके हैं। परिवार ने पूरी घटना को सिस्टम की लापरवाही का नतीजा बताया है और न्याय की मांग की है। होनहार खिलाड़ी की असमय मौत ने खेल जगत, परिजनों और क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।