Rohini Encounter: Gogi Gang के 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 को लगी गोली
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 10:30 AM (IST)
दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में Gogi Gang से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब 3:30 बजे हुई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। बुध विहार के SHO करुणा सागर की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि Gogi Gang के बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश जारी है। Gogi Gang पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुँच चुकी है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है। पुलिस फरार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।