Road Accident: Neemuch में Auto-Van की टक्कर, ड्राइवर फरार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 07:10 AM (IST)
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक सड़क हादसे की तस्वीर सामने आई है. दोपहर 2 बजे एक चौराहे पर तेज रफ्तार Auto और Van की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि Auto में बैठे लोग सड़क पर गिर गए. Van में स्कूली बच्चे होने की बात सामने आई है, लेकिन टक्कर मारने के बाद Van का ड्राइवर रुका नहीं और मौके से फरार हो गया. वहीं, हैदराबाद में एक टैंकर मंदिर की दीवार से टकरा गया, जिसमें टैंकर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की वजह पहली नजर में नींद आना बताई जा रही है. जबलपुर में निगम की लापरवाही से तीन लोग घायल हो गए, जब सड़क पर पाइपलाइन से बह रहे पानी के कारण एक बाइक फिसल गई. यह पाइपलाइन पिछले 10 दिन से लीक हो रही थी. रांची में एक महिला महज एक फीट की दूरी से 30 फीट चौड़ी दीवार गिरने से बाल-बाल बच गई. भारी बारिश के कारण दीवार कमजोर होकर गिरी थी. पन्ना जिले में जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए एक युवक का बाघ से सामना हो गया. युवक पेड़ पर चढ़ गया और अजीब आवाजें निकालकर बाघ को भगाया, जिससे उसकी जान बच गई.