Road Accident: Mandi में बेकाबू Car का तांडव, 3 लोग घायल! ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Sep 2025 06:58 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बेकाबू कार ने जमकर तांडव मचाया। कार ने पहले दो लोगों को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी से जा टकराई। इस टक्कर के कारण सड़क किनारे खड़ी दो अन्य गाड़ियां भी आपस में भिड़ गईं। बेकाबू कार ने सड़क पार कर रही एक महिला को भी टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गई। इस घटना से मंडी के घुमारवी बाजार में हड़कंप मच गया। कार की टक्कर से कुल तीन लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना वाहन सुरक्षा और लापरवाही से ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है।