Viral Video: Morena में युवक को बेरहमी से पीटा, माफी मंगवाई! | ABP Report
एबीपी न्यूज़ | 09 Oct 2025 10:18 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रावलपुरा इलाके में एक सड़क हादसा हुआ. एक कार को बचाने के प्रयास में एक ट्रक अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए एक दुकान से जा टकराया. यह घटना तब हुई जब सड़क किनारे खड़ी कार अचानक ट्रक के सामने आ गई. इस हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए. दुकान में मौजूद तीन लोग और ट्रक ड्राइवर घायल हुए, हालांकि सभी सुरक्षित बताए गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उधर, मध्य प्रदेश के मुरैना में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया. आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में एक आरोपी युवक पर बेल्ट से हमला करता दिखा, जबकि पीड़ित रहम की गुहार लगाता रहा. यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम बताई गई है. आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसे बीहड़ में ले जाकर पीटा और माफी मंगवाई. इस घटना से इलाके में तनाव है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोश फैल गया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई जारी है.