Varanasi में बिना नंबर प्लेट की लग्जरी गाड़ी चला रहे टशनबाज युवक का पुलिस ने काटा चालान
एबीपी न्यूज़ | 15 Sep 2025 12:18 AM (IST)
एबीपी न्यूज़ में आज की बड़ी खबरें: उत्तर प्रदेश के शामली में तेज रफ्तार कार पलटने से हादसा हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सोनभद्र में भी तेज रफ्तार के कारण चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। वाराणसी में विधायक का रिश्तेदार बताकर रौब झाड़ने वाले शख्स की लग्जरी कार पुलिस ने सीज कर दी। अमरोहा और हरिद्वार में चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आईं, जिसमें अमरोहा में लुटेरा भीड़ के हत्थे चढ़ गया। मध्य प्रदेश के मैहर में दिनदहाड़े 8 लाख की चोरी हुई। जबलपुर में गणेश विसर्जन विवाद के बाद घर पर पेट्रोल बम फेंका गया। लुधियाना में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। नैनीताल में 2014 के दुष्कर्म और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा। बिहार के मोतिहारी में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने असम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे कितने ही गालियां दे मैं तो भगवान शिव का भक्त हूँ, सारा जहर निगल देता बेशर्मी के साथ। जब किसी और का पान होता है तो मुझसे रहा नहीं जाता है।' बिहार में तेजस्वी यादव ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए।